वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर के मुताबिक़ इज़राइल फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ अपने हमले को 5 रोज़ के लिए रोकने पर विचार कर रहा है। इसके बदले ‘हमास’ शायद 50 इज़राइलियों को रिहा करेगा जिन्हें उसके लड़ाकों ने 7 अक्तूबर को इज़राइल पर अपने हमले में बंधक बनाया था। इस खबर के पहले ‘वायर’ पर करण थापर को इंटरव्यू में दोहा से ‘हमास’ अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख डॉक्टर मूसा अबूमरज़ूक़ ने भी यह कहा था कि 5 दिनों का  युद्ध विराम हो सकता है जिस वक़्त वह इज़राइल बंधकों में कुछ को रिहा करेगा और इज़राइल भी अपनी जेलों में बंद फ़िलिस्तीनियों में  कुछ को रिहा करेगा।