जले हुए कोयले के टुकड़े? कैमरा नज़दीक जाता है और हमें बतलाया जाता है कि ये जो कोयले के टुकड़े लग रहे हैं, दरअसल एक पूरे परिवार के अवशेष हैं। उन टुकड़ों को एक कफ़न में एक साथ लपेटा जाता है।मलबा, मकानों का: उनके ऊपर नाम उनके जो इनमें रहते थे और शायद जिनके शव अभी तक मलबे में दबे हुए हैं। एक बाप मार डाली गई अपनी नन्हीं बच्ची का माथा चूमता हुआ, उसके बालों में बसी उसकी महक को अपनी साँसों में खींचता हुआ।
फ़िलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति बढ़ती जा रही है!
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 27 Nov, 2023

गजा से जो भयावह वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं, उससे इजराइली सेना किसी पागलपन का शिकार लगती है या उन्हें ऐसा बना दिया गया है। युद्ध में मौतें होती हैं। लेकिन क्या सैनिक बच्चों और महिलाओं की लाशों पर क्रूर हंसी हंसते हुए वीडियो बनाते हैं। लूटे गए सामान को अपने परिवार को भेजते हैं। दुनिया में इसीलिए अब फिलिस्तीन से हमदर्दी बढ़ती जा रही है। जाने-माने चिंतक और स्तंभकार अपूर्वानंद के इस लेख को पढ़िए और सोचिए कि आप फिलिस्तीन को लेकर किस तरफ खड़े हैं।