जले हुए कोयले के टुकड़े? कैमरा नज़दीक जाता है और हमें बतलाया जाता है कि ये  जो कोयले के टुकड़े लग रहे हैं, दरअसल एक पूरे परिवार के अवशेष हैं। उन टुकड़ों को एक कफ़न में एक साथ लपेटा जाता है।मलबा, मकानों का: उनके ऊपर नाम उनके जो इनमें रहते थे और शायद जिनके शव अभी तक मलबे में दबे हुए हैं। एक बाप मार डाली गई अपनी नन्हीं बच्ची का माथा चूमता हुआ, उसके बालों में बसी उसकी महक को अपनी साँसों में खींचता हुआ।