गजा में अमेरिका युद्ध विराम नहीं चाहता और उसका यह चेहरा बार-बार सामने आ रहा है। यूएन गजा में युद्धविराम का प्रस्ताव लाया, अमेरिका ने उसे वीटो कर दिया। ब्रिटेन वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहा। हालांकि वो खुद को सबसे बड़ा मानवाधिकारवादी और युद्ध विरोधी बताता रहा है। इजराइल लंबे समय से बमबारी करके गजा को बर्बाद कर चुका है। अब अमेरिका के सहयोगी देश तक कह रहे हैं कि युद्ध रोका जाए लेकिन अमेरिका और इजराइल पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।