आज की दुनिया ऐसी है कि युद्ध कहीं भी हो, उसमें भले आपका-हमारा मुल्क लड़ न रहा हो, एक या दूसरी तरह आप उसमें शामिल रहते हैं। उसका असर हम पर पड़ता ही है। प्रत्यक्ष या परोक्ष।  यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद भारत ने तटस्थता का रुख अपनाया।