"हमारे साथ जातिवाद सवारी नहीं करता है।" अध्यापक गौरव सबनीस ने, जो अमेरिका में रहते हैं, ट्विटर पर इस इबारत वाले पोस्टर की तसवीर लगाई। यह पोस्टर न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क को जोड़ने वाली ट्रेन में लगाया गया है। न्यू जर्सी में भारतीय अच्छी-खासी संख्या में रहते हैं। वे इस ट्रेन से आते-जाते हैं। देवनागरी लिपि और हिंदी भाषा में इस घोषणा के साथ कि इस ट्रेन में जातिवाद सवारी नहीं करता, आगे सवारियों को चेतावनी दी गई है कि इस ट्रेन सेवा का संचालक यानी 'द पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ न्यू जर्सी एंड न्यूयॉर्क पाथ' भेदभाव और नफ़रत को बर्दाश्त नहीं करेगा।