प्यार, साज़िश, सत्ता, धोखा, उम्मीद और ईर्ष्या ये कुछ ऐसी भावनायें हैं जो समाज के हर वर्ग में किसी न किसी रूप में मौजूद रहती हैं। अंग्रेज़ी के मशहूर लेखक विलियम शेक्सपीयर ने इन्हीं भावनाओं को एक राज दरबार के पात्रों में उतार कर महान नाटक ओथेलो की रचना की। लेकिन ये सारी भावनायें तो भारत के छोटे छोटे गाँवों तक मौजूद हैं।