क्या आपको पता है कि आपके मोबाइल में इंस्टॉल ऐप कौन सी जानकारी चुरा रहा है और कितना नुक़सान हो सकता है? मोबाइल ऐप की संदिग्ध गतिविधियों से डेटा सुरक्षा पर दुनिया भर में हाल के दिनों में गंभीर सवाल खड़े होते रहे हैं।
ऐप आपके डेटा चुराते हैं! फ़ेसबुक-एप्पल आमने-सामने क्यों?
- विविध
- |
- 18 Dec, 2020
मोबाइल डेटा यानी यूज़र की जानकारी को लेकर दुनिया की दो दिग्गज कंपनियाँ फ़ेसबुक और एप्पल आमने-सामने हैं। वही डेटा जिस पर हममें से अधिकतर लोग ध्यान भी नहीं देते।

इसी मोबाइल डेटा यानी यूज़र की जानकारी को लेकर दुनिया की दो दिग्गज कंपनियाँ फ़ेसबुक और एप्पल आमने-सामने हैं। वही डेटा जिस पर हममें से अधिकतर लोग ध्यान भी नहीं देते। ये वे डेटा हैं जिनका इस्तेमाल आपके मोबाइल फ़ोन में इंस्टॉल किए गए अधिकतर ऐप करते हैं और आपको पता भी नहीं चलता। इन जानकारियों में आपके फ़ोन नंबर डायरेक्टरी से लेकर, तसवीरें, वीडियो, मैसेजेज और दूसरी गुप्त जानकारियाँ भी शामिल हैं। इससे भी बड़ी चीज यह है कि ये ऐप आपकी पसंद और नापसंद भी जानते हैं। यानी यदि उनको ज़रूरत पड़ी तो वे आपकी पसंद-नापसंद की चीजों को भी प्रभावित कर सकते हैं।