उम्र को मात देने के प्रयास में जुटे ब्रायन जॉनसन क्या मानव के अमर होने के सपने देख रहे हैं? जहाँ AI इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, वहीं बुढ़ापे को रोकने के प्रयास के लिए जाने जाने वाले जॉनसन ने पूछा है कि क्या मौत को मात देना संभव है? उन्होंने टीओआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "हर पीढ़ी बेतुके, असंभव सवाल पूछने की हिम्मत करती है और हमारे समय का सवाल है, 'क्या हम पहली पीढ़ी हैं जो मरेगी नहीं?'"
क्या हम पहली पीढ़ी बन सकते हैं जो मरे नहीं; AI के दौर में क्या यह संभव?
- विविध
- |
- |
- 6 Dec, 2024
ब्रायन जॉनसन 47 साल के हैं। वह मौत को मात देने के मिशन पर हैं। जानिए, वह आख़िर यह सवाल क्यों पूछते हैं कि 'क्या हम पहली पीढ़ी हैं जो मरेगी नहीं?'

ब्रायन जॉनसन 47 साल के हैं। वह मौत को मात देने के मिशन पर हैं। अमेरिकी सॉफ्टवेयर करोड़पति ब्रायन जॉनसन अपनी उम्र से कमतर दिखने के लिए अपने किशोर बेटे का खून खुद में चढ़ाते हैं। वह कहते हैं कि उनका दिल 37 वर्षीय व्यक्ति का है और त्वचा 28 वर्षीय व्यक्ति की है। वह ‘डोंट डाई’ अभियान चलाते हैं और ‘डोंट डाई’ समुदाय को विकसित करना चाहते हैं। उन्होंने मुंबई और बेंगलुरु की अपनी यात्रा से पहले टीओआई को इंटरव्यू दिया है।