उम्र को मात देने के प्रयास में जुटे ब्रायन जॉनसन क्या मानव के अमर होने के सपने देख रहे हैं? जहाँ AI इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, वहीं बुढ़ापे को रोकने के प्रयास के लिए जाने जाने वाले जॉनसन ने पूछा है कि क्या मौत को मात देना संभव है? उन्होंने टीओआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "हर पीढ़ी बेतुके, असंभव सवाल पूछने की हिम्मत करती है और हमारे समय का सवाल है, 'क्या हम पहली पीढ़ी हैं जो मरेगी नहीं?'"