आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को चुनाव आयोग (ईसी) के खिलाफ आरोप लगाया कि चुनाव आयोग दिल्ली की मतदाता सूची से हजारों मतदाताओं के नाम हटाने की भाजपा की "साजिश" का हिस्सा है। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव है। कांग्रेस ने भी यही आरोप भाजपा और चुनाव आयोग पर हरियाणा, महाराष्ट्र के संदर्भ में लगाए हैं। जहां ईवीएम तक को मैनेज करने का भी आरोप लगा है। महाराष्ट्र में तो लोग बैलेट पेपर से चुनाव आयोजित कर रहे हैं ताकि असलियत सामने लाई जा सके लेकिन सरकार पुलिस की मदद से उस चुनाव को रोक रही है, ऐसा करने वालों पर केस दर्ज किये जा रहे हैं।