मध्य प्रदेश के रतलाम का ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे पता चल रहा है कि देश में हिन्दू-मुस्लिम नफरत को किस तरह बढ़ाया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक 16 वर्षीय लड़के को 6, 9 और 11 साल की उम्र के तीन बच्चों को बार-बार अपने चप्पल से मारते हुए और उन्हें जय श्रीराम नारा लगाने के लिए कहते हुए दिखाया गया है। किशोर तीनों लड़कों को मौखिक रूप से गाली देता है, उन पर सिगरेट पीना सीखने का आरोप लगाता है और उनके रिश्तेदारों के फोन नंबर मांगता है। बच्चे जब अल्लाह बोलते हैं तो उन्हें और जोर से पीटा जाता है।
बढ़ती नफरतः एमपी में 3 मुस्लिम बच्चों को चप्पल से पीटा, जबरन जय श्रीराम बुलवाया
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 7 Dec, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें तीन छोटे बच्चों को चप्पल से पीटा जा रहा है और उनसे जयश्रीराम बोलने को कहा जा रहा है। बच्चे जब अल्लाह बोलते हैं तो उन्हें पीटा जाता है। आरोपी भी किशोर हैं यानी नाबालिग हैं। लेकिन यह भारत में बढ़ रही नफरत का जीता जागता उदाहरण है। चूंकि आरोपी और पीड़ित नाबालिग हैं, उस वीडियो को सत्य हिन्दी पर प्रकाशित नहीं किया जा रहा है लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर रतलाम वीडियो डालकर तलाशेंगे तो फौरन ही मिल जाएगा।
