राहुल गांधी को 'पप्पू' घोषित करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब उन्हें देशद्रोही कह रही है। जो भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी को कभी गंभीरता से नहीं लेती थी, वह आज राहुल गांधी पर हमलावर है। विपक्ष के नेता को देशद्रोही घोषित करना क्या संसदीय मर्यादाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या नहीं है? लेकिन उस पार्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है, जिसका एजेंडा ही संविधान को खत्म करना है।

भाजपा नेता जोरशोर से नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी पर उतरे हुए हैं। लेकिन इससे राहुल को फायदा हो रहा है। लोगों को पता चल रहा है कि राहुल दरअसल कहना क्या चाहते हैं। यही भाजपाई राहुल गांधी को कल तक पप्पू और न जाने क्या-क्या कह रहे थे। अडानी घूसकांड के आरोपों से आहत भाजपा नेता विपक्ष के खिलाफ इतने निचले स्तर तक जाएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। जाने-माने विचारक रविकान्त की टिप्पणीः
लेखक सामाजिक-राजनीतिक विश्लेषक हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में असि. प्रोफ़ेसर हैं।