सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें तीन छोटे बच्चों को चप्पल से पीटा जा रहा है और उनसे जयश्रीराम बोलने को कहा जा रहा है। बच्चे जब अल्लाह बोलते हैं तो उन्हें पीटा जाता है। आरोपी भी किशोर हैं यानी नाबालिग हैं। लेकिन यह भारत में बढ़ रही नफरत का जीता जागता उदाहरण है। चूंकि आरोपी और पीड़ित नाबालिग हैं, उस वीडियो को सत्य हिन्दी पर प्रकाशित नहीं किया जा रहा है लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर रतलाम वीडियो डालकर तलाशेंगे तो फौरन ही मिल जाएगा।
क्या योगी आदित्यनाथ बीजेपी के मुखमंत्रियों के लिये नये कोल माडल हैं ? शिवराज जैसा CM उनकी नक़ल क्यों कर रहा है ? क्या वो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आशुतोष के साथ चर्चा में विजय त्रिवेदी, आलोक जोशी, राजेश बादल, दीपक तिवारी, संजीव श्रीवास्तव ।