पश्चिमी यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत के एक दिन बाद, सोमवार को समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और पार्टी के एक विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। संभल हिंसा की निन्दा करते हुए नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे सरकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कहा है। वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की मांग की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
संभल हिंसाः 400 लोगों और सपा सांसद पर एकतरफा FIR, प्रियंका-राहुल ने क्या कहा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे को लेकर हिंसा के अगले दिन सोमवार 25 नवंबर को पुलिस ने सपा सांसद, विधायक के बेटे के खिलाफ और 400 लोगों के खिलाफ एकतरफा एफआईआर दर्ज की। हालांकि संभल के वीडियो बता रहे हैं कि हिंसा की शुरुआत कैसे हुई और पुलिस ने फायरिंग किस तरह की। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे योगी सरकार की पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बताते हुए निन्दा की। प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी यूपी सरकार की आलोचना की है।
