नागपुर में 2 जून 2022 को आरएसएस अधिकारी प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक अहम बात कही थी। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर शुरू हुए अदालती विवाद का संदर्भ लेते हुए उन्होंने कहा था, “इतिहास एक ऐसी चीज़ है जिसे हम बदल नहीं सकते। न आज के हिंदुओं ने और न ही आज के मुसलमानों ने इसे बनाया…यह उस समय हुआ…हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखते हैं? अब हमें कोई आंदोलन नहीं करना है।”
सिर्फ संभल को ही नहीं देश को आग में झोंक रही है बीजेपी!
- विश्लेषण
- |
- |
- 25 Nov, 2024
संभल का संदेश साफ है कि यूपी की भाजपा सरकार यानी योगी आदित्यनाथ की सरकार हिन्दू-मुस्लिम की खाई को इस हद तक बढ़ाना चाहती है ताकि जनता के मुद्दे खत्म हो जाए। ताकि यूपी के उपचुनाव में हुई धांधली को छिपाया जा सके। लेकिन यह खतरनाक खेल अब एक ऐसे बिन्दु पर पहुंच चुका है, जहां देश को आग में झोंकने की तैयारी है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव की टिप्पणीः
