कांग्रेस ने सोमवार शाम को कहा- आज हमने संसद में 267 के तहत अडानी का मुद्दा उठाया था। अडानी समूह पर Corruption, Bribery और Financial Irregularities के गंभीर आरोप हैं, उसके बारे में हम इस मुद्दे को सदन के समक्ष रखना चाहते थे। क़रीब ₹2030 करोड़ की रिश्वत दी गई। जनता के पैसे का इस्तेमाल रिश्वत के लिए दिया गया, इसके बारे में हम देश को सदन के माध्यम से बताना चाहते थे और प्रधानमंत्री जी और उनके मंत्री परिषद के सामने हम ये मुद्दे रख रहे थे।