जैसी संभावना थी, ब्रज क्षेत्र के वातावरण को पिछले 7 दिन में नष्ट कर डाला गया। मथुरा और आगरा के इसलामिक धार्मिक केंद्रों पर कट्टरपंथी युवाओं ने उत्पात मचाया। गोवर्धन (मथुरा) की ईदगाह में 4 नवयुवकों ने ज़बरन हनुमान चालीसा का पाठ किया जबकि आगरा की 3 मज़ारों के चौतरफा घेरे को रातों-रात गेरुए रंग से पोत डाला गया।