राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी वक्फ कानून को लेकर बड़े संकट में फंस गई है। यह पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट और मुस्लिम समुदायों के गठजोड़ पर अपनी राजनीतिक ताकत बनाए रखती रही है। लेकिन पार्टी में इस्तीफे शुरू होने से एक बड़े संकट की तरफ बढ़ रही है। दरअसल, यूपी में सपा, बसपा और आरएलडी सिर्फ अपने-अपने समुदायों प्लस मुस्लिम वोटों के इर्द-गिर्द पूरी राजनीति करते हैं। मसलन सपा के साथ यादव और मुस्लिम गठजोड़, बसपा के साथ दलित और मुस्लिम गठजोड़ और आरएलडी के साथ जाट और मुस्लिम गठजोड़ अभी तक काम करते रहे हैं। आरएलडी पूरी तरह से पश्चिमी यूपी आधारित पार्टी है। जयंत पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के पोते हैं।