यूपी में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना के हमले का मामला गरमा उठा है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि "समाजवादी पार्टी ईद के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करने जा रही है। अगर रामजीलाल सुमन दलित न होते उन्हीं की बिरादरी के होते तो क्या हमला करते ये लोग?"