loader
सांसद सुमन के घर पर हमले का फाइल फोटो

यूपी में रामजी लाल सुमन के मुद्दे पर सपा मैदान में उतरी, आंदोलन की घोषणा

यूपी में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना के हमले का मामला गरमा उठा है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि "समाजवादी पार्टी ईद के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करने जा रही है। अगर रामजीलाल सुमन दलित न होते उन्हीं की बिरादरी के होते तो क्या हमला करते ये लोग?"

प्रो. रामगोपाल यादव गुरुवार दोपहर को रामजीलाल सुमन जी के आगरा स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनों से भेंट की। इसी मौके पर रामगोपाल ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की। दूसरी तरफ सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी गुरुवार को सुमन के घर पहुंचे।

ताजा ख़बरें

माफी नहीं मांगूंगाः सुमन

घर पर हमले के एक दिन बाद, सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को कहा कि वे माफ़ी नहीं मांगेंगे, क्योंकि उन्होंने राणा सांगा के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा। सुमन ने कहा, "मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है; मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा।" अपनी टिप्पणी पर उन्होंने कहा, "मैंने जो कहा है वह एक ऐतिहासिक तथ्य है, और मैं अपने बयान पर कायम हूं।" राणा सांगा, जिन्हें संग्राम सिंह प्रथम के नाम से भी जाना जाता है, 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे और अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं। 

Samajwadi Party enters fray on issue of Ramji Lal Suman in UP, announces agitation - Satya Hindi
सपा सांसद रामजी लाल सुमन
शिवपाल यादव ने सुमन के घर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा- भारतीय जनता पार्टी के लोग पिछड़ा और दलित विरोधी हैं... हम लोग इनकी गुंडई को बर्दाश्त नहीं करेंगे मुकाबला करेंगे। शिवपाल ने कहा-  “जो यहां गुंडई शासन प्रशासन के इशारे पर हुई है। हम लोग झुकेंगे नहीं और हम इनकी गुंडई को बर्दाश्त भी नहीं करेंगे।”
शिवपाल ने कहा- ‘भाजपा सरकार कोई काम तो कर नहीं रही। महंगाई, भ्रष्टाचार से बचने के लिए ये सब करा रही। भाजपा सरकार दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा विरोधी है। संविधान में अपनी बात रखने की पूरी आज़ादी। रामजी लाल सुमन को अपनी बात कहने की आजादी है। फोर्स लगाकर घटना रोकी जा सकती थी। समाजवादी पार्टी ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। जब यूपी की सरकार को पलटेंगे फिर तो कार्रवाई होगी।'’

सांसद सुमन के आगरा स्थित उनके आवास पर करणी सेना ने बुधवार को हमला किया था। उन लोगों ने सांसद के घर के गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। वहां खड़ी गाड़ियों तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, उन्होंने खिड़कियों और दरवाजों पर पथराव भी किया, जिससे घर को काफी नुकसान हुआ।

सपा का आरोप है कि माहौल बीजेपी ने खराब किया। अगर बीजेपी नेताओं ने उत्तेजक बयानबाजी न की होती तो सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला नहीं होता। भाजपा के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, "राणा सांगा भारत की पहचान रहे हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवन में बाबर और अन्य आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। देश की रक्षा करने वाले के बजाय एक आक्रमणकारी को महिमामंडित करना बेहद अशोभनीय और अनुचित है।" भाजपा सांसद शशांक मणि ने समाजवादी पार्टी के सांसद के बयान को "निंदनीय" बताया और कहा कि लोगों को राणा सांगा जैसे महापुरुषों को नमन करना चाहिए, न कि ऐसे "अनुचित" बयान देने चाहिए। 

हालांकि तमाम इतिहासकार बता रहे हैं कि राणा सांगा ने ही बाबर को बुलाया था। सपा नेताओं का कहना है कि बीजेपी इतिहास को ही पलटना चाहती है।
राज्यसभा में रामजी लाल सुमन ने बाबर पर हुए हंगामे के विषय में अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि "भाजपा नेता अक्सर दावा करते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। लेकिन बाबर को भारत किसने बुलाया था? यह राणा सांगा थे जिन्होंने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए उन्हें बुलाया था। उस तर्क से, अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप भी राणा सांगा—एक गद्दार—के वंशज हैं।" 

उत्तर प्रदेश से और खबरें
रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले के बाद तमाम दलित संगठन एकजुट हो गए हैं और उन्होंने हमले की निन्दा की है। अब जिस तरह से सपा ने आंदोलन की घोषणा की है, उससे लगता है कि वो दलितों को एकजुट करने में जुट गई है। ईद के बाद होने वाले आंदोलन को लेकर सपा में सक्रिय दलित नेताओं के सुझाव पर ही इसकी घोषणा की गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ही निर्देश पर गुरुवार को रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव आगरा पहुंचे। सपा के दो बड़े नेताओं को आगरा भेजने का संकेत यही है कि सपा इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है।    
रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें