देश के छह प्रमुख बार संगठनों ने सीजेआई संजीव खन्ना को एक पत्र लिखकर दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। यह मांग तब उठी जब जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास में 14 मार्च को आग लगने के बाद वहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की ख़बरें सामने आईं। बाद में सीजेआई खन्ना ने इन बार संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात की।