दौर बदला, समय बदला, एक वक़्त ट्रम्प को ‘माय फ्रेंड ट्रम्प’ कहने वाले मोदी जी इस समय अपने उसी दोस्त के सीधे निशाने पर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प बार-बार भारत को टैरिफ की धमकियाँ दे ही रहे हैं। अब एक नया आरोप भी लगाया है। अमेरिका का कहना है कि भारत अमेरिका में अवैध नशीली दवाई ‘फेंटनील के लिए जरूरी सामग्रियों की अवैध तस्करी में बढ़ावा दे रहा है।