त्रिपुरा में 'राजनीतिक हिंसा' से बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की छवि को कितना नुक़सान हो रहा है? बीजेपी के विधायकों से बेहतर कौन जान सकता है! त्रिपुरा में बीजेपी विधायकों ने आशंका जताई है कि राज्य में राजनीतिक हिंसा ने पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को नुक़सान पहुंचाया है और इससे पाँच राज्यों में चुनावी नतीजों पर असर पड़ेगा।
त्रिपुरा बीजेपी विधायकों ने ही माना- राजनीतिक हिंसा से ख़राब हुई छवि!
- त्रिपुरा
- |
- 24 Nov, 2021
त्रिपुरा में 'राजनीतिक हिंसा' से क्या बीजेपी में मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं? बीजेपी विधायकों ने क्यों कहा कि पैराट्रूपर नेता अपनी लोकप्रियता के लिए माकपा से बीजेपी में आए गुंडों का इस्तेमाल चुनाव में कर रहे हैं?

बिप्लब कुमार देब
राज्य में राजनीतिक हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से कहा, 'पैराट्रूपर नेता अपने निजी एजेंडे और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के बीच अपनी लोकप्रियता के लिए माकपा से बीजेपी में आए गुंडों का इस्तेमाल उत्सव की तरह मनाए जाने वाले चुनाव को खौफ के माहौल में बदलने के लिए कर रहे हैं। उनके दिन गिनती के हैं।'