पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर नाम के संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गंभीर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं। गंभीर को यह धमकी ई-मेल के जरिये मंगलवार रात को दी गई है। गंभीर ने कहा है कि उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।
कोरोना संकट के दौरान बड़ी मात्रा में फैबीफ्लू दवा खरीदने के मामले में गौतम गंभीर फंस गए थे। दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोल विभाग ने फैबीफ्लू दवा खरीद मामले में गंभीर के फाउंडेशन को पहले क्लीन चिट दे दी थी लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा खिंचाई करने के बाद विभाग ने उन्हें दोषी बताया था।
इसके बाद गंभीर ने भगत सिंह के एक कथन को ट्वीट किया था- 'एक मानव हूं और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।- भगत सिंह'
बहरहाल, धमकी मिलने के बाद गंभीर के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस सांसद की सुरक्षा को लेकर और सतर्क हो गई है।
अपनी राय बतायें