पश्चिम बंगाल के सियासी किले को महफ़ूज रखने में कामयाब रहीं ममता बनर्जी टीएमसी के सियासी विस्तार को लेकर आतुर दिखाई देती हैं। बीजेपी के ख़िलाफ़ मज़बूत फ्रंट की खुलकर वकालत करने वालीं ममता जानती हैं कि ऐसे फ़्रंट का नेतृत्व अगर करना है तो सिर्फ़ बंगाल जीतने से काम नहीं चलेगा। इसलिए उनकी नज़र अब त्रिपुरा पर जाकर टिक गई है।