पश्चिम बंगाल के सियासी किले को महफ़ूज रखने में कामयाब रहीं ममता बनर्जी टीएमसी के सियासी विस्तार को लेकर आतुर दिखाई देती हैं। बीजेपी के ख़िलाफ़ मज़बूत फ्रंट की खुलकर वकालत करने वालीं ममता जानती हैं कि ऐसे फ़्रंट का नेतृत्व अगर करना है तो सिर्फ़ बंगाल जीतने से काम नहीं चलेगा। इसलिए उनकी नज़र अब त्रिपुरा पर जाकर टिक गई है।
बंगाल के बाद त्रिपुरा पर है ममता की नज़र, जड़ें जमाने में जुटी टीएमसी
- त्रिपुरा
- |
- 20 Aug, 2021
पश्चिम बंगाल के सियासी किले को महफ़ूज रखने में कामयाब रहीं ममता बनर्जी टीएमसी के सियासी विस्तार को लेकर आतुर दिखाई देती हैं।

ममता की कोशिश बंगाल के बाहर भी पार्टी का मजबूत कैडर खड़ा करने की है और इसके संकेत वह बीते दिनों में कई बार दे चुकी हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीएमसी ने एलान भी किया था कि वह बंगाल के बाहर भी अपना विस्तार करेगी।
टीएमसी ने फ़रवरी, 2023 में होने वाले त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने एक राज्य स्तरीय कमेटी बनाई है और सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी त्रिपुरा के दौरे पर जा रहे हैं।