राकेश अस्थाना को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दायर की गई है।
मोदी-शाह के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका
- देश
- |
- 31 Jul, 2021
राकेश अस्थाना को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दायर की गई है।

मोहन लाल शर्मा नामक वकील ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा है कि दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने में जानबूझ कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है।
याचिका में कहा गया है कि राकेश अस्थाना की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि सभी रिक्तियों के बारे में पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को सूचित किया जाना चाहिए।
इसमें यह भी कहा गया है कि छह महीने से कम नौकरी के दिन बचे होने की स्थिति में किसी भी अधिकारी को डीजीपी नहीं बनाया जाना चाहिए।
इसमें यह भी कहा गया है कि छह महीने से कम नौकरी के दिन बचे होने की स्थिति में किसी भी अधिकारी को डीजीपी नहीं बनाया जाना चाहिए।