पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राजनीति को अलविदा कह दिया है। बाबुल सुप्रियो के बीजेपी छोड़ने को लेकर अटकलें लग रही थीं क्योंकि कुछ दिन पहले उन्होंने टीएमसी और मुकुल रॉय को ट्विटर पर फ़ॉलो किया था। हालांकि तब बाबुल ने कहा था कि बहुत सारी अफ़वाहें चल रही हैं और इनके आधार पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।  

बाबुल ने राजनीति को छोड़ने का एलान फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि वह किसी और पार्टी में नहीं जा रहे हैं। न तो टीएमसी, कांग्रेस, सीपीएम, कहीं नहीं।

बाबुल ने लिखा है कि आप राजनीति में आए बिना भी सामाजिक कार्य कर सकते हैं। जाने-माने गायक बाबुल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उन्हें प्रेरित करने के लिए आभार जताया है।