शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर तीखा हमला किया है। पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र पर विवादास्पद बयान दिया है।
अकाली का पीएम पर हमला: 'आज वो (मुस्लिम) निशाने पर तो कल हम होंगे'
- पंजाब
- |
- |
- 22 Apr, 2024
अकाली दल ने पीएम मोदी के वीडियो बयान पर पहली बार सीधे प्रधानमंत्री को निशाना बनाया है। जानिए, आख़िर अकाली दल के नेता ने क्यों कहा कि नफ़रत एक अलग स्तर पर पहुँच गई है।

शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता परमबंस सिंह रोमाना ने पीएम मोदी के बयान वाले वीडियो क्लिप को साझा करते हुए कहा है कि जहर और नफरत एक अलग ही ऊँचाई पर पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी के साथ दिक्कत यह है कि हम अन्याय के बारे में तभी सोचते हैं जब वह हमारे खिलाफ होता है। उन्होंने कहा कि अगर आज उन्हें (मुसलमानों को) निशाना बनाया जा रहा है तो कल को हम भी निशाने पर होंगे।