पंजाब में 48 घंटों के भीतर दो लिंचिंग हुईं। शनिवार को अमृतसर में और रविवार को कपूरथला में। लिंचिंग का यह कृत्य धार्मिक बेअदबी के नाम पर किया गया। बेअदबी का विश्वस्तर पर विरोध किया गया, मॉब लिंचिंग पर खामोशी रही लेकिन अब इसके विरोध में भी स्वर उठने लगे हैं।