पंजाब में अपने परिवार की भुखमरी की स्थिति से तंग आकर एक प्रवासी मज़दूर ने शनिवार देर रात फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। उक्त मज़दूर कोरोना वायरस के बाद लागू लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद बेरोज़गार था और परिवार के सामने कुछ दिनों से भूखों रहने के हालात थे। मृतक की पहचान 38 वर्षीय अजीत राय के रूप में हुई है और वह महानगर लुधियाना की राजीव गाँधी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। राज्य में यह कोरोना वायरस के बाद उपजे हालात के बाद इस क़िस्म की ज़ाहिर हुई पहली घटना है।