पंजाब का लगभग समूचा मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद क़रीबी और राज्य के चीफ़ सेक्रेट्री (मुख्य सचिव) करण अवतार सिंह के ख़िलाफ़ हो गया है। राज्य और शायद देश की शासन व्यवस्था में भी संभवतः ऐसे हालात पहली बार सामने आए हैं। मुख्य सचिव और मंत्रियों में सीधी अदावत यहां तक पहुंच गई है कि तकरीबन सभी मंत्रियों ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी के अधिकृत मुखिया यानी मुख्य सचिव के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया है।
कोरोना वायरस के संकट काल में सरकार और प्रशासनिक हलकों में फूटे इस महाविस्फोट की गूंज दूर-दूर तक सुनी जा रही है। साथ ही पंजाब में जनप्रतिनिधियों और अफसरशाही के बीच वर्चस्व की जंग का नया अध्याय भी खुल गया है।
पंजाब का यह ताजा घटनाक्रम यकीनन एक नजीर है। मुख्य सचिव करण अवतार सिंह मुख्यमंत्री के सबसे खास अफ़सरों में शुमार हैं और इसके दंभ का खुला प्रदर्शन वह कई बार कर भी चुके हैं। कुछ मंत्रियों, कांग्रेस विधायकों और यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ से भी वह कई बार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भिड़ चुके हैं।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मुख्य सचिव के बारे में आ रही शिकायतों पर या तो तटस्थ रहे या बीच का रास्ता निकालते रहे लेकिन अब स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।
मंत्रियों की मुख्य सचिव से तनातनी का ताजा अध्याय 9 मई को हुई बैठक में खुला। शराब की नीति में बदलाव की संभावनाएं तलाशने को लेकर बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव की वरिष्ठ मंत्रियों मनप्रीत सिंह बादल और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ जमकर तनातनी हो गई थी। गरमाए माहौल में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने मुख्य सचिव के विरोध में बैठक से वॉकआउट कर दिया था, उनके साथ सभी मंत्री बैठक छोड़कर चले गए थे और आबकारी नीति का पूरा मामला 11 मई को मंत्रिमंडल की अगली बैठक तक स्थगित कर दिया गया था।
9 मई की बैठक में तनाव इसलिए बढ़ा कि मुख्य सचिव ने बैठक की शुरुआत में ही नई शराब नीति के बारे में बताना शुरू कर दिया। वरिष्ठ मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूछा कि यह नई नीति मंत्रियों से चर्चा-विमर्श से पहले ही कैसे बना ली गई? इस पर मुख्य सचिव का जवाब था कि 'नीतियां नौकरशाह ही बनाया करते हैं।'
इसका सीधा जवाब मनप्रीत सिंह बादल ने यह कहकर दिया कि 'सरकार की नीतियां मंत्री और जनता के चुने हुए प्रतिनिधि बनाते हैं और अफ़सरों का काम उन्हें ढंग से लागू करवाना है।' यहीं से तकरार बढ़ गई और मंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
मुख्य सचिव के तेवरों को मनप्रीत और लगभग तमाम मंत्रियों ने अपना खुला अपमान माना। उन्होंने एक सुर में कहा कि वे करण अवतार सिंह के साथ हरगिज काम नहीं करेंगे और मंत्रिमंडल की जिस बैठक में मौजूदा मुख्य सचिव हाजिर होंगे, उसमें वे क़तई शामिल नहीं होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी अगुवाई में हुई 11 मई की मंत्रिमंडलीय बैठक से मुख्य सचिव को दूर रखा। कैप्टन के कार्यकाल में पहला मौक़ा था जब मुख्य सचिव के बगैर मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई लेकिन इस बैठक में भी बहुत कुछ असामान्य अथवा अप्रत्याशित हुआ।
बैठक में शामिल एक वरिष्ठ मंत्री ने इस पत्रकार को बताया कि कैबिनेट की मीटिंग शुरू होते ही मनप्रीत सिंह बादल ने नई आबकारी नीति पर मुख्यमंत्री से कहा कि महकमा आपका है और आपको ही फ़ैसला लेना है। हम आला अधिकारियों की गैर हाजिरी में बात करना चाहते हैं। इसके बाद मुख्य सचिव की जगह पर मौजूद एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी (होम) सतीश चंद्रा, प्रिंसिपल फ़ाइनेंस सेक्रेट्री अनिरुद्ध तिवारी व एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्ननर विवेक प्रताप सिंह उठकर बाहर चले गए।
शांत करने में जुटे अमरिंदर
मंत्रियोंं ने एक्साइज पॉलिसी में बदलाव का पूरा मामला मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया लेकिन मुख्य सचिव के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग पुरजोर ढंग से की। बताया जाता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रियों का रोष फौरी तौर पर शांत करने के लिए उन्हें 'कुछ करने का' आश्वासन दिया है। तमाम मंत्री मुख्य सचिव की रुखसती चाहते हैं।
“
9 मई को मुख्य सचिव ने जो व्यवहार मेरे साथ किया, वह बर्दाश्त से बाहर है। मेरी प्रतिष्ठा बहाल करना मुख्यमंत्री का काम है। मैंने आज तक सीएम को शर्मिंदा नहीं होने दिया। नौकरशाही इस कदर बेलगाम नहीं ही हो सकती। वह अगर हमें नहीं मानेगी तो जनता की चुनी हुई सरकार और जनप्रतिनिधियों का मतलब ही क्या है?"
मनप्रीत सिंह बादल, वित्त मंत्री, पंजाब
वरिष्ठ मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ऐसे मुख्य सचिव को क़तई बर्दाश्त नहींं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस मुख्य सचिव की पूरी एक लॉबी है जिसे अलग-थलग किया जाना चाहिए। एक अन्य वरिष्ठ मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी ऐसे नौकरशाहों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने खुलकर मंत्रियोंं का पक्ष लिया है। जाखड़ ने कहा कि पार्टी मंत्रियों और विधायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। जाखड़ पहले भी अफ़सरशाही के रवैये को लेकर मुख्यमंत्री को खुलकर घेरते रहे हैं।
मुख्यमंत्री के सलाहकार और तेजतर्रार विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी यह कहकर मुख्य सचिव करण अवतार सिंह पर बम फोड़ा कि उनका बेटा अरबों रुपये की नाजायज शराब तस्करी में संलिप्त है और इसीलिए वह नई आबकारी नीति के लिए नियमों से बाहर जाने को उत्सुक दिखाई दिए। हालांकि मुख्य सचिव करण अवतार सिंह ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ऐसे आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और ये ग़लत हैं। मेरा बेटा किसी शराब कंपनी में हिस्सेदार नहीं है।"
विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बना लिया है। शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
अपनी राय बतायें