कांग्रेस से अलग हो चुके पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। नई पार्टी के पंजीकरण और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए उनकी ओर से चुनाव आयोग में आवेदन भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा है कि चुनाव चिन्ह आबंटित होने के बाद वे अपनी नई पार्टी का औपचारिक एलान करेंगे और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ तालमेल करके पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

अमरिंदर सिंह ने अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का एलान किया है। लेकिन क्या इससे कांग्रेस को सियासी फ़ायदा भी हो सकता है?
उनकी इस पहलकदमी को कॉरपोरेट नियंत्रित मीडिया कांग्रेस के लिए नुकसानदेह बता रहा है लेकिन पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालात बताते हैं कि अगर कैप्टन अपने इस एलान पर सचमुच अमल करते हैं, यह कांग्रेस के बहुत बड़ी राहत की बात होगी।