कांग्रेस से अलग हो चुके पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। नई पार्टी के पंजीकरण और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए उनकी ओर से चुनाव आयोग में आवेदन भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा है कि चुनाव चिन्ह आबंटित होने के बाद वे अपनी नई पार्टी का औपचारिक एलान करेंगे और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ तालमेल करके पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।