पंजाब के आढ़तियों ने 22 से 25 दिसंबर तक राज्य की सभी कृषि मंडियों को बंद रखने का एलान किया है। राज्य के शीर्ष आढ़तियों के घरों, दफ़्तरों और दूसरे ठिकानों पर आय कर विभाग के छापों के ख़िलाफ़ यह फ़ैसला किया गया है। कृषि क़ानूनों के विरुद्ध आन्दोलन कर रहे किसान संगठनों ने इस बंद का समर्थन करने का एलान किया है।
पंजाब: छापे के बाद आढ़तियों का आन्दोलन, मंडियाँ रहेंगी बंद
- पंजाब
- |
- 29 Mar, 2025
आढ़तियों पर आयकर छापे मारे गए, पर वे कृषि क़ानून 2020 के ख़िलाफ़ किसान आन्दोलन के समर्थन से पीछे नहीं हटेंगे।

'इंडियन एक्सप्रेस' ने ख़बर दी है कि आयकर विभाग ने पंजाब के शीर्ष 14 आढ़तियों को नोटिस दिया है। इसके अलावा 18-19 दिसंबर को छह के परिसरों पर छापे मारे गए। इन छापों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है।