सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद शुक्रवार को राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। इसे लेकर विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और धनखड़ के बीच जुबानी जंग भी हुई, जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई।
राज्यसभा में खड़गे v/s धनखड़ः 'अगर आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं'
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 13 Dec, 2024
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना का शिकार हुए। धनखड़ ने इसके बाद राज्यसभा को स्थगित कर दिया और तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का रास्ता भी बंद कर दिया। दरअसल, धनखड़ खड़गे समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को बोलने नहीं दे रहे हैं। इस वजह से विपक्ष उन पर हमलावर है। विपक्ष ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है। लेकिन धनखड़ सदन चलाने का अपना तरीका नहीं बदल रहे हैं।

राज्यसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर धनखड़ ने कहा, "मैं एक किसान का बेटा हूं। मैं किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं पड़ूंगा, मैंने काफी सहन किया है।" इस पर खड़गे ने कहा, "अगर आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी एक मजदूर का बेटा हूं।"
- Mallikarjun Kharge
- Jagdeep Dhankhar
- Parliament Winter Session 2024
- Rajya Sabha Winter Session