चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
लोगों को विभाजित करने के लिए दोनों ही विपक्षी नेताओं ने गुजरात का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि यहां गुजरात हावी हो रहा है और उसे रोकने की जरूरत है। इस मुद्दे को बढ़ाकर इसे चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है।
दरअसल यह कहानी उस समय शुरू हुई जब अमित शाह ने कर्नाटक में कहा कि नन्दिनी को अमूल का साथ लेना चाहिए ताकि वह टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग में बेहतर हो सके। लेकिन विपक्ष इसे ले उड़ा। उसकी कोशिश है कि राज्य भर में फैले 30 लाख दुग्ध उत्पादकों को अपने पाले में ले ले। दूसरी ओर राज्य के कोऑपरेशन मंत्री एसटी सोमशेखर ने स्पष्ट किया कि नन्दिनी न केवल एक बहुत मजबूत ब्रांड है बल्कि उसकी जड़ें गहरी हैं। उसे किसी की मदद की जरूरत नहीं है। दिलचस्प बात है कि जहां नन्दिनी ब्रांड का दूध महज 39 रुपये लीटर बिकता है वहीं अमूल का दूध ऑनलाइन में 57 रुपये प्रति लीटर बिकता है।
हिन्दी के खिलाफ विष वमनः सिद्धारमैया एक आरोप लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि कन्नड़ की उपेक्षा करके हिन्दी को बढ़ाया जा रहा है। यह आरोप जो तमिलनाडु के राजनीतिज्ञ अपने स्वार्थों के लिए हमेशा से लगाते रहे हैं, कुछ समय से यहां भी दिख रहा है और इस बार चुनाव में सामने लाया जा रहा है। इरादा वही है कि इसके सहारे भाजपा पर चोट की जाए। इसके पहले भी कई संगठन हिन्दी के प्रसार पर विरोध व्यक्त करते दिखाई दिये हैं। जब वहां मेट्रो रेल का उद्घाटन हो रहा था तो ऐसे तत्वों ने मेट्रों के स्टेशनों पर हिन्दी में नाम पट्टिकाएं लगाने पर विरोध जाहिर किया था जिस कारण उन नाम पट्टिकाओं पर कागज चिपका दिये गये थे ताकि मामला तूल न पकड़े।
बेंगलुरू में हिन्दी भाषी बड़ी संख्या में बस गये हैं। उनके खर्च करने की आदत ने वहां के बिज़नेस को बहुत बढ़ावा दिया है इसलिए मामला उतना गरम नहीं हो पाया जैसा विघ्नसंतोषी तत्व चाहते थे। लेकिन अभी चुनाव का माहौल है और विपक्ष भाजपा को नीचा दिखाने के और स्थानीय लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसे में हिन्दी थोपने की बात करके सिद्धारमैया स्कोर करना चाहते हैं।
वह आगे कहते हैं कि कर्नाटक में बहुत क्षमता है। यह राज्य कृषि, खदान, उद्योग, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, आईटी हर फील्ड में आगे है। इसे और उठाने की कोशिश की जानी चाहिए लेकिन हमारे राजनीतिज्ञों को हल्की राजनीति से फुर्सत नहीं है। इस चुनाव में भी हमें कोई भविष्य नहीं दिखता। राजीव की चिंता यह है कि इस चुनाव में कोई पार्टी एकदम आगे नहीं दिखती। ऐसा लगता है कि त्रिशंकु सरकार बनेगी जिससे राज्य की प्रगति फिर रुक जायेगी। भाजपा सरकार से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन वे पूरी नहीं हुईं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें