राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड का दौरा किया और वह त्रासदी के पीड़ितों से मिले। उन्होंने उस इलाक़े का जायजा लिया। वायनाड में लोगों से मिलने के बाद मीडिया से राहुल गांधी ने कहा, 'यह वायनाड, केरल और पूरे देश के लिए एक भयानक त्रासदी है। हम यहां हालात देखने आए हैं। यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और अपने घरों को खो दिया है।' राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी साथ थीं।
वैसा महसूस हो रहा है जब मेरे पिता का निधन हुआ था: वायनाड में राहुल
- केरल
- |
- 1 Aug, 2024
केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास विनाशकारी भूस्खलन के बाद गुरुवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 277 हो गई है और 200 से अधिक घायल हो गए हैं। क्षेत्र का राहुल ने गुरुवार को दौरा किया।

राहुल ने कहा, 'आज वायनाड के शोकाकुल लोगों के साथ समय बिताने के बाद मुझे वही गहरा दुख महसूस हो रहा है जो मुझे उस दिन हुआ था जब मेरे पिता का निधन हुआ था। यहाँ कई लोगों ने अपने पूरे परिवार को खो दिया है। उनका दर्द और भी बढ़ गया है।'