मलयालम सिनेमा में उठे 'मीटू' अभियान के तूफान के बड़े-बड़े शिकार बन रहे हैं। अब अभिनेता मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स यानी एएमएमए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। एसोसिएशन के कई सदस्यों पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगे हैं। हाल के कुछ दिनों में ऐसे आरोपों की बाढ़ सी आ गई है।
'MeToo' का तूफ़ान: मोहनलाल ने दिया AMMA अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा
- केरल
- |
- |
- 27 Aug, 2024
दक्षिण भारत की मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में अब 'मीटू' अभियान ने जोर पकड़ा है। जानिए, आख़िर एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स को भंग क्यों करना पड़ा और कैसे-कैसे आरोप लगे हैं।

फिल्म एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। एएमएमए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था ने नैतिक जिम्मेदारी ली है और कुछ अभिनेताओं द्वारा समिति के कुछ सदस्यों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के मद्देनजर खुद को भंग कर लिया है। एएमएमए ने कहा कि नई समिति बनाने के लिए चुनाव दो महीने के भीतर होंगे।