मलयाली फ़िल्म इंडस्ट्री को अब 'मीटू' अभियान ने झकझोर दिया है। अभिनेत्री मीनू मुनीर ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें कई सह-कलाकारों से यौन दुराचार का सामना करना पड़ा। एक दिन पहले ही यौन दुराचार के आरोपों के बाद केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष रंजीत और अभिनेता संघ के महासचिव सिद्दीकी ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद केरल में इस मामले ने काफ़ी तूल पकड़ा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को सौंपे जाने के पाँच साल बाद 19 अगस्त को जारी की गई इस रिपोर्ट में फिल्म उद्योग में महिलाओं के शोषण, सत्ता के दुरुपयोग और लॉबिंग के मामलों के साथ व्यापक यौन उत्पीड़न के विस्फोटक विवरण सामने आए हैं।
अभिनेत्री मीनू मुनीर ने लगाया कई सह-कलाकारों पर यौन दुराचार का आरोप
- केरल
- |
- |
- 26 Aug, 2024
दक्षिण भारत की एक फ़िल्म इंडस्ट्री में अब 'मीटू' अभियान ने जोर पकड़ा है। जानिए, अभिनेत्री मीनू मुनीर ने किन-किन पर आरोप लगाए हैं।

बहरहाल, अभिनेत्री मुनीर ने मीडिया से बात करते हुए अभिनेता मुकेश, जयसूर्या, मनियानपिला राजू और एसोसिएशन ऑफ़ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स यानी एएमएमए के एक प्रमुख नेता एडावेला बाबू का नाम लिया। मुकेश, जयसूर्या और बाबू ने मुनीर के दावों का जवाब नहीं दिया, राजू ने कहा कि वह आरोपों की जांच का स्वागत करते हैं।