loader

केरल में इस साल निपाह से दूसरी मौत, जानें कितना ख़तरनाक वायरस

केरल में निपाह वायरस से एक और युवक की मौत हो गई। इस साल यह इस वायरस से दूसरी मौत है। यह मामला राज्य के मलप्पुरम ज़िले में आया है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने रविवार को पुष्टि की कि मलप्पुरम में 24 वर्षीय युवक की मौत का कारण निपाह वायरस था।

इससे पहले जुलाई में मलप्पुरम जिले के 14 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई थी। जाँच में उसके निपाह वायरस से संक्रमित होने का पता चला था। उसके बाद जिले में सख्त रोकथाम उपाय लागू किए गए और अब तक किसी अन्य संक्रमण की सूचना नहीं मिली थी।

ताज़ा ख़बरें

केरल में 2018 से अब तक निपाह वायरस ने पाँच बार दस्तक दी है। अब तक केवल छह पॉजिटिव मरीज ही बच पाए हैं- 2018 में कोझीकोड में एक, 2019 में कोच्चि में दूसरा और 2023 में कोझीकोड में चार संक्रमित व्यक्ति बच पाए थे। 2018 में कुल आए 18 संक्रमण के मामलों में से 17 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई थी। 2021 में निपाह से एक मौत हुई और 2023 में दो मौतें हुईं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 2024 में अब तक दो मौतों के साथ ही 2018 से केरल में निपाह से मरने वालों की कुल संख्या 22 हो गई है।

ताज़ा केस आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि 9 सितंबर को इंसेफेलाइटिस के लक्षण दिखने के बाद 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वायरोलॉजी लैब में पीसीआर टेस्ट के बाद उसे प्रथम दृष्टया निपाह वायरस होने का पता चला था। अंग्रेज़ी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि रविवार को एनआईवी-पुणे ने इसकी पुष्टि की। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी ज़रूरी क़दम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'कोझिकोड में किए गए पीसीआर टेस्ट के पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही रविवार रात को ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक हुई। हमने प्रोटोकॉल के अनुसार 16 समितियां भी बनाई थीं। युवक बेंगलुरु में एक छात्र था और उसके प्राथमिक संपर्क की सूची में 151 लोग शामिल हैं।'
मंत्री ने कहा कि पीड़ित ने 9 सितंबर को मरने से पहले चार निजी अस्पतालों में इलाज करवाया था और दोस्तों के साथ कई जगहों की यात्रा भी की थी। उन्होंने कहा है कि उसके संपर्क में आए उच्च जोखिम वाली श्रेणी के लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा है कि पांच लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। उनमें प्राथमिक लक्षण दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा है कि संपर्क ट्रेसिंग अंतिम चरण में है। यह पता लगाने के लिए कदम उठाए गए हैं कि क्या कोई और व्यक्ति वायरस से संक्रमित हुआ है और प्रकोप को रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं।
केरल से और ख़बरें

कैसे फैलता है यह वायरस?

निपाह एक जूनोटिक वायरस है जो संक्रमित जानवरों या दूषित भोजन से मनुष्यों में फैल सकता है। एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी यह फैल सकता है। इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी शामिल हैं। गंभीर मामलों में मस्तिष्क में सूजन हो जाती है और मौत की वजह बनती है।

फल चमगादड़ों को वायरस का भंडार माना जाता है, और केरल में सभी प्रकोप मई-सितंबर के दौरान यानी बरसात के मौसम के दौरान रिपोर्ट किए गए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

केरल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें