हरियाणा के रोहतक में इंटरव्यू लेने गए पत्रकारों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट की धमकी दी गई। इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। रोहतक के पत्रकारों ने इस मामले में गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री को ख़त लिखा है।
रोहतक में पत्रकारों को धमकी, पूर्व मंत्री पर कार्रवाई के लिए सीएम को लिखा
- हरियाणा
- |
- 1 Aug, 2024
यह मामला सोमवार को तब हुआ जब पूर्व मंत्री को उनके रोहतक विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ने और बाद में फैसला वापस लेने को लेकर पत्रकार इंटरव्यू लेने गए थे।

इस ख़त मे कहा गया है कि हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार सुनील राहड़ और फोटो जर्नलिस्ट मनोज ढाका 29 जुलाई को पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर के आवास पर इंटरव्यू लेने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान मंत्री के बेटे ने पहले छपी किसी ख़बर को लेकर आपत्ति जताई और धमकी दी। इस बीच पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी पहुँच गए।