loader

मोदी सरकार OBC उप वर्गीकरण पर रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर खामोश क्यों?

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही एससी/एसटी कोटे के अंदर कोटे का रास्ता साफ करके ज्यादा हाशिए पर रहने वाले लोगों के लिए उप-वर्गीकरण की अनुमति दी है, लेकिन मोदी सरकार ने ओबीसी जातियों में उपवर्गीकरण की रिपोर्ट पर चुप्पी सााध रखी है। उसने रोहिणी आयोग की सिफारिशों को स्वीकार तक नहीं किया है। 

ओबीसी उप-वर्गीकरण की जांच करने और आरक्षण लाभों के समान वितरण के लिए अक्टूबर 2017 में सरकार ने रोहिणी आयोग गठित किया था। आयोग ने 31 जुलाई, 2023 को राष्ट्रपति अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

ताजा ख़बरें

सूत्रों ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, जो ओबीसी कल्याण से संबंधित नीतिगत मुद्दों को देखता है, को अभी तक राष्ट्रपति भवन से रिपोर्ट नहीं मिली है। इसीलिए मंत्रालय ने अभी तक आयोग की सिफारिशों पर विचार शुरू नहीं किया है। राष्ट्रपति को यह रिपोर्ट मंत्रालय को भेजनी होगी जिसके बाद ही विभाग इस पर गौर करता है। रोहिणी आयोग की रिपोर्ट, मंडल आयोग की रिपोर्ट की तरह है, जिसे एक बार सरकार ने स्वीकार किया तो उसे संसद में भी पेश करना होगा।

कांग्रेस और अन्य दलों ने जाति जनगणना के लिए दबाव बनाकर सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। जाति की राजनीति चुनाव नतीजों को तय करने में प्रमुख भूमिका निभाती है, चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव। हिन्दू वोट बैंक के लिए मेहनत करने वाली भाजपा जाति की राजनीति से घबराती है।


दरअसल, सरकार किसी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बीच में भानुमति के इस पिटारे को खोलना नहीं चाहती है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट जब आई तो इसने देश की राजनीति को बदल दिया था। तमाम क्षेत्रीय नेताओं का उभार मंडल आयोग की रिपोर्ट आने के बाद हुआ। 

रोहिणी आयोग द्वारा अपनी रिपोर्ट का मसौदा तैयार करते समय किए गए एक अध्ययन में पाया था कि ओबीसी की लगभग 5,000-6,000 उप-श्रेणियों/समूहों में से सिर्फ 40 में एक फीसदी आबादी ने केंद्रीय आरक्षण के 50 फीसदी लाभ पर कब्ज़ा कर लिया है। यह लाभ सरकारी नौकरियों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक फैला हुआ है।

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अपने फैसले में आरक्षित श्रेणी समूहों को उप-वर्गीकृत करने की राज्यों की पावर को बरकरार रखा। सुनवाई के दौरान, मोदी सरकार ने इसी आधार पर एससी और एसटी के बीच उप-वर्गीकरण का समर्थन किया।

1953 में काका कालेलकर की अध्यक्षता में बने पहले पिछड़ा वर्ग आयोग ने ओबीसी के दो समूहों में उप-वर्गीकरण का प्रस्ताव दिया था: पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा। बी.पी. मंडल की अध्यक्षता वाले दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी समुदाय के सबसे कमजोर लोगों के हितों की रक्षा के लिए ओबीसी को दो समूहों में विभाजित करने का प्रस्ताव रखा: मध्यवर्ती पिछड़ा वर्ग और दलित पिछड़ा वर्ग।

देश से और खबरें

राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना की मांग के साथ-साथ ओबीसी उपवर्गीकरण को व्यापक रूप से राजनीतिक हथियार की तरह देखा जा रहा है। विपक्ष और कांग्रेस विशेष रूप से रोहिणी आयोग के निष्कर्षों को सार्वजनिक करने और सरकार पर जाति जनगणना कराने के लिए दबाव डाल रही है। इस साल के अंत में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भी यह मुद्दा महत्वपूर्ण है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें