विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि 29 जुलाई को संसद में उनके 'चक्रव्यूह' बयान के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापे की योजना बना रहा है। राहुल का कहना है कि उन्हें यह सूचना उनके अपने ईडी सूत्रों से मिली है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह उनका 'बाहें फैलाकर इंतजार कर रहे हैं।'
राहुल गांधी का बड़ा आरोप- चक्रव्यूह बयान के बाद ED की मेरे खिलाफ छापे की तैयारी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और उसकी जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पर बड़ा आरोप लगाया। राहुल का कहना है कि ईडी मेरे खिलाफ छापे की तैयारी कर रही है और मैं उनका इंतजार कर रहा हूं। राहुल का बयान ऐसे समय आया है जब केंद्रीय जांच एजेंसियां विपक्षी नेताओं पर छापों के लिए बदनाम हो गई हैं।
