loader

NEET UG: सीबीआई चार्जशीट में छात्रों समेत 13 के नाम, सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आज ही

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अपना पहला आरोप पत्र दायर कर दिया है। जिसमें चार उम्मीदवारों, एक जूनियर इंजीनियर और ऑपरेशन के पीछे के दो मास्टरमाइंड सहित 13 लोगों के नाम शामिल हैं। इस घोटाले ने, जिसने मेडिकल प्रवेश परीक्षा को प्रभावित किया था, बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ और दोबारा परीक्षा की मांग की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणियों के बावजूद रीटेस्ट की मांग ठुकरा दी। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस मुद्दे पर अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा और बताएगा कि उसने रीटेस्ट की मांग को क्यों नामंजूर कर दिया।

आरोप पत्र में नामित लोगों में नीतीश कुमार और अमित आनंद भी शामिल हैं, जिनकी पहचान लीक के मुख्य सूत्रधार के रूप में की गई है। जिन चार अभ्यर्थियों को नाम है उनमें आयुष कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार और शिवनंदन कुमार शामिल हैं। बिहार के दानापुर टाउन काउंसिल के जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेन्दु भी सूचीबद्ध हैं।आरोपों में आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश शामिल हैं।

ताजा ख़बरें
जांच में किंगपिन बनकर उभरे पटना के गोपालपुर निवासी नीतीश कुमार, अमित आनंद और सिकंदर यादवेन्दु पर आरोप है कि इन लोगों ने प्रति छात्र ₹30-32 लाख फीस लेकर परीक्षा पेपर लीक करने की साजिश रची। यादवेंदु ने कथित तौर पर कुमार और आनंद को उन चार छात्रों के बारे में सूचित किया जो लीक हुए पेपर के लिए भुगतान करने को तैयार हैं। परीक्षा से एक रात पहले यानी 4 मई को इन छात्रों को लीक हुए प्रश्न दिए गए और उत्तर याद करने के निर्देश दिए गए।

सीबीआई की जांच में आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक तकनीक, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, सीसीटीवी फुटेज और स्थान विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया, जिसे अदालत में पेश किया गया है। एजेंसी ने कहा है कि आगे की जांच जारी है, जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ेगा अतिरिक्त आरोपपत्र दाखिल होने की उम्मीद है।

सीबीआई ने इस घोटाले के सिलसिले में पहले ही 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से 15 को बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया है और 58 स्थानों पर तलाशी ली है। नीतीश कुमार, जो पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा पेपर लीक में शामिल होने के आरोप में जेल गया था, बार-बार आरोपी के रूप में सामने आ रहा है। मुंगेर के मंगल बाजार के अमित आनंद ने सीबीआई के सामने स्वीकार किया कि 4 मई को NEET-UG का प्रश्नपत्र लीक हुआ था।

इस मामले के अन्य आरोपियों में आशुतोष कुमार और रोशन कुमार शामिल हैं, दोनों अमित आनंद से जुड़े थे, जिन्होंने लीक हुए प्रश्नों को खरीदने के लिए उम्मीदवारों को समझाने में भूमिका निभाई थी। दानापुर के अनुराग यादव ने कथित तौर पर पेपर लीक को सुविधाजनक बनाने के लिए "सेटरों" से संपर्क किया।

देश से और खबरें

नीट पेपर लीक मामला तब सामने आया था जब 5 मई को पटना पुलिस ने केस दर्ज किया। इस केस को बाद में 23 जून को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। पहली चार्जशीट 38 दिनों के भीतर दायर की गई थी। आज तक, सीबीआई ने बिहार, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में पेपर लीक से लेकर प्रतिरूपण और धोखाधड़ी मामले में छह एफआईआर दर्ज की हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर आधारित एक अन्य एफआईआर में NEET-UG 2024 अनियमितताओं की व्यापक जांच की मांग की गई है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें