नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अपना पहला आरोप पत्र दायर कर दिया है। जिसमें चार उम्मीदवारों, एक जूनियर इंजीनियर और ऑपरेशन के पीछे के दो मास्टरमाइंड सहित 13 लोगों के नाम शामिल हैं। इस घोटाले ने, जिसने मेडिकल प्रवेश परीक्षा को प्रभावित किया था, बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ और दोबारा परीक्षा की मांग की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणियों के बावजूद रीटेस्ट की मांग ठुकरा दी। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस मुद्दे पर अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा और बताएगा कि उसने रीटेस्ट की मांग को क्यों नामंजूर कर दिया।
NEET UG: सीबीआई चार्जशीट में छात्रों समेत 13 के नाम, सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आज ही
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट जहां शुक्रवार को नीट रीटेस्ट न कराने पर अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा, वहीं सीबीआई ने अपनी चार्जशीट इस मामले में पेश कर दी है। उसने 13 आरोपियों के नाम इसमें बताए हैं। जिनमें छात्र से लेकर पैरंट्स और कथित मास्टरमाइंड शामिल हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि नीट यूजी की परीक्षा फिर से नहीं होगी। कोर्ट उन वजहों को बताने वाला है कि उसने यह फैसला क्यों लिया। जानिएः
