किसी मुस्लिम की लिंचिंग करने से पहले बैठक करना, मांस की दुकानें बंद कराना और आप्रवासियों को भगाने का प्रोपेगेंडा तय हुआ हो तो लिंचिंग की वजह क्या होगी, क्या इसे समझना इतना मुश्किल है? चरखी दादरी में इस साल ही अगस्त महीने में हुई लिंचिंग को लेकर जो पुलिस की चार्जशीट आई है उसमें तो कम से कम ऐसे ही तथ्य उजागर हुए हैं।