केरल के वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही का मंजर है। अभी तक 100 से ज़्यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शाम में कहा था कि 93 शव बरामद किए जा चुके हैं और 128 लोग घायल हुए हैं। केरल के सीएम ने कहा था कि भूस्खलन में जान गंवाने वाले वायनाड के 34 लोगों की पहचान कर ली गई है और 18 शव मृतकों के परिवारों को सौंप दिए गए हैं। केरल सरकार ने आपदा के बाद दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
सेना और अन्य सरकारी एजेंसियां राहत और बचाव में जुटी हुई हैं। सभी राजनीतिक दल वहां के हालात पर चिंतित हैं। नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड जाने की योजना बना रहे हैं। राहुल ने पार्टी के नेताओं को वायनाड जाकर मदद का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से बात कर हर मदद का आश्वासन दिया है।