प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने और क्षेत्र में चल रहे राहत और पुनर्वास प्रयासों का आकलन करने के लिए शनिवार, 10 अगस्त को केरल के वायनाड जिले का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री अस्पतालों और राहत शिविरों में भूस्खलन के पीड़ितों से मिलेंगे और त्रासदी से प्रभावित लोगों के लिए सहायता की घोषणा करेंगे।