प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को केरल के वायनाड जा रहे हैं, जहां हाल ही में हुए भूस्खलन से काफी तबाही हुई और करीब 400 लोग मारे गए थे। हालांकि नेता विपक्ष राहुल गांधी उसी दौरान वहां होकर आए थे। पीएम मोदी इससे पहले हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए और अभी तक वायनाड भी नहीं गए तो इस पर देश में सवाल उठ रहे थे। राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का भी दो बार दौरा किया। सरकार का रवैया अब लचीला दिखाई दे रहा है। उसने पहले विवादित वक्फ बिल को ठंडे बस्ते में डाला, फिर एससी-एसटी आरक्षण से क्रीमी लेयर को नहीं हटाने का रुख साफ किया और अब पीएम की वायनाड यात्रा।