केरल की पी विजयन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति के खिलाफ याचिका दाखिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल सरकार की याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रपति केरल विधानसभा से पारित 4 विधेयकों को मंजूरी नहीं दे रही हैं। केरल सरकार की इस याचिका में केंद्र सरकार, राष्ट्रपति के सचिव, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और उनके अतिरिक्त सचिव को पार्टी बनाया है।