loader
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

कांग्रेस की चौथी सूची भी जारी लेकिन अमेठी, रायबरेली पर सस्पेंस बरकरार 

कांग्रेस ने शनिवार देर रात लोकसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से और नवनियुक्त नेता लाल सिंह को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से मैदान में उतारा। पूर्व बसपा नेता दानिश अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे, और पूर्व आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल को मौजूदा सांसद के. जयकुमार की जगह तमिलनाडु के तिरवल्लूर से चुना गया है।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें विधायक विकास ठाकरे को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नितिन गडकरी के खिलाफ नागपुर से मैदान में उतारा गया है।

ताजा ख़बरें

तमिलनाडु में दो बदलाव

तमिलनाडु में कांग्रेस ने जयकुमार और ए चेल्लाकुमार को हटा दिया। कृष्णागिरि में, जिसका प्रतिनिधित्व चेल्लाकुमार करते हैं, पार्टी ने के गोपीनाथ को मैदान में उतारा। पांच मौजूदा सांसदों - एस जोथिमनी (करूर), कार्ति चिदंबरम (शिवगंगा), मनिकम टैगोर (विरुधुनगर), विजय वसंत (कन्याकुमारी) और एम के विष्णु प्रसाद (कुड्डालोर) को फिर से टिकट दिया गया है। विष्णु प्रसाद अरनी सीट से मौजूदा सांसद हैं। अब उन्हें कुड्डालोर भेज दिया गया है, जो पिछली बार डीएमके के पास था।

हरीश रावत के बेटे को टिकट

पार्टी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से मौजूदा सांसद कुलदीप राय शर्मा, बस्तर से कवासी लखमा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से पूर्व एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से फिर से उम्मीदवार बनाया है।

अमेठी और रायबरेली फिर गायबः यूपी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है। अभी तक चार सूची आ चुकी है लेकिन इन दोनों सीटों पर कोई प्रत्याशी कांग्रेस ने नहीं उतारा है। चुने गए अन्य नामों में सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद और झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में घोषित उम्मीदवारों में सागर से दो बार के पूर्व कांग्रेस सांसद सुजान सिंह बुंदेला के बेटे गुड्डू राजा बुंदेला भी शामिल हैं। गुड्डु राजा पिछले साल सितंबर में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।

राजनीति से और खबरें

असम के लखीमपुर में पार्टी ने उदय शंकर हजारिका को मैदान में उतारा है, जो कुछ महीने पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अब लोकसभा चुनाव के लिए कुल 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें