कांग्रेस ने शनिवार देर रात लोकसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से और नवनियुक्त नेता लाल सिंह को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से मैदान में उतारा। पूर्व बसपा नेता दानिश अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे, और पूर्व आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल को मौजूदा सांसद के. जयकुमार की जगह तमिलनाडु के तिरवल्लूर से चुना गया है।