कांग्रेस ने महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें विधायक विकास ठाकरे को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नितिन गडकरी के खिलाफ नागपुर से मैदान में उतारा गया है।
तमिलनाडु में दो बदलाव
हरीश रावत के बेटे को टिकट
पार्टी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से मौजूदा सांसद कुलदीप राय शर्मा, बस्तर से कवासी लखमा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से पूर्व एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से फिर से उम्मीदवार बनाया है।
अमेठी और रायबरेली फिर गायबः यूपी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है। अभी तक चार सूची आ चुकी है लेकिन इन दोनों सीटों पर कोई प्रत्याशी कांग्रेस ने नहीं उतारा है। चुने गए अन्य नामों में सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद और झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार शामिल हैं।
असम के लखीमपुर में पार्टी ने उदय शंकर हजारिका को मैदान में उतारा है, जो कुछ महीने पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अब लोकसभा चुनाव के लिए कुल 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
अपनी राय बतायें