अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाले एसबीआई सहित सभी सरकारी बैंकों और एलआईसी के पैसे डूबने की आशंकाओं के बीच सरकार की ओर से भरोसा दिया गया कि चिन्ता की बात नहीं है। यह भरोसा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लेकर वित्त सचिव तक ने दिया। दरअसल, अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोन्स और भारतीय स्टॉक मार्केट के बयान आने के बाद अडानी की कंपनियों के शेयर और भी गिरे।