केंद्र ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी देगा। केंद्र की ओर से यह बयान तब आया है जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में नाराज़गी जताई गई थी। अदालत ने यह नाराज़गी हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के स्थानांतरण के लिए अपनी सिफारिशों को मंजूरी देने में केंद्र की देरी पर व्यक्त की थी। तब शीर्ष अदालत ने इसे 'बहुत गंभीर मुद्दा' कहा था।