भारतीय निर्यात फरवरी में अमेरिकी टैरिफ धमकियों से बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारत सरकार के सरकारी सूत्रों ने  रॉयटर्स को मंगलवार 11 मार्च को यह जानकारी दी। सरकारी अधिकारी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता और डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा अमेरिका को शिपमेंट पर टैरिफ की धमकी के बीच भारत अब नीति में बदलाव करने जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 300 प्वाइंट्स तक गिरा। हालांकि बाद में संभला लेकिन यूएस का वॉल स्ट्रीट और अन्य देशों के बाजार सोमवार को बुरी तरह लुढ़क गये।